अनुष्का बनी एक दिन की उपजिलाधिकारी

नकुड 8 अक्टुबर इंद्रेश। मिशन शक्ति के अंतर्गत केएलजीएम इंटर कालेकी की कक्षा बारह की छात्रा अनुष्का को एक दिन का उपजिलाधिकारी बनाया गया। अनुष्का ने एसडीएम के रूप मे जनसमस्याओ को सुनकर उनका निस्तारण कराया।
बुद्धवार को मिशन शक्ति के तहत अनुष्का को उपजिलाधिकारी बनाया गया। अनुष्का सुनील कुमार की पुत्री है। उपजिलाधिकारी सुरंेद्र कुमार ने अनुष्का का स्वागत कर उन्हे मिशन शक्ति की जानकारी दी। केएलजीएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा , संध्यासिंह, सुभाष गुप्ता, अरूण वत्स, ने कहा कि इस छोटी से घटना से अन्य बालिकाओ का मनाबल बढेगा।
इस दौरान अनुष्का ने कई शिकायत कर्ताओ की शिकायतो को सुना व उनका निस्तारण कराया। उन्हेांने उपजिलाधिकारी नकुड सुरेंद्र कुमार का आभार जताया कहा वे वास्तव मे सिविल सविर्सेज मे जाना चाहती है। इसके लिये वे पूरा प्रयास करेगी। अनुष्का विद्यालय की कक्षा दस की टापर है।