अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- वह शराब घोटाले के सरगना हैं

अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- वह शराब घोटाले के सरगना हैं

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘पंजाब सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है। इसलिए मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं, क्या आप चाहते हैं कि रिमोट कंट्रोल से राज्य चलाने वाले अरविंद केजरीवाल पंजाब से सांसद बनें?’ वहीं दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट बीते दिनों पेश की गई। इस मामले पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 14 CAG रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोका गया। AAP और अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि उनका भ्रष्टाचार दुनिया के सामने न आए और इस पर चर्चा न हो।”

CAG रिपोर्ट पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि अब यह दुनिया के सामने आ गया है और दिल्ली विधानसभा में पेश किया गया है। पीएम मोदी ने कहा था कि हम सत्ता में आने के बाद रिपोर्ट पेश करेंगे और सीएम रेखा गुप्ता ने ऐसा किया है। अब यह साफ हो गया है कि शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल हैं। अपनी छवि बचाने के लिए वे अपने राज्यसभा सांसदों से उनके घर खाली करवा रहे हैं और पिछले दरवाजे से राज्यसभा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले पर बीते दिनों कहा कि सीएजी की यह रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के काले कारनामें को उजागर करती है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप ने दिल्ली की जनता को लूटा और ठगा है। कैसे उन्होंने रिहायशी और धार्मिक स्थलों पर दुकानें खोलीं।

भाजपा नेताओं ने साधा निशाना

वहीं इस मामले पर बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली की जनता से वादा किया था। पारदर्शिता और जवाबदेही की उस प्रक्रिया के तहत, भ्रष्टाचार विरोधी योद्धाओं का चोला पहनकर भ्रष्टाचार करने वाले सभी लोगों को जवाबदेह बनाया जाएगा।’ शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘आज हमने देखा है कि सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए शराब घोटाले से संबंधित सीएजी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है।’ इस मामले पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘विपक्ष को पता था कि सीएजी की रिपोर्ट आने वाली है। इसलिए उन्होंने कल से माहौल बनाना शुरू कर दिया। बीआर अंबेडकर की फोटो और भगत सिंह की फोटो का मुद्दा, ये सब फर्जी है। ऐसा कोई मुद्दा है ही नहीं। सीएजी रिपोर्ट में दिखाया गया है कि 2,002 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है।’


विडियों समाचार