अनुज मदनूकी बने पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष
सहारनपुर [24CN] । अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अशोक जादौन ने कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद ग्राम प्रधानों को एकजुट कर उनके अधिकारों व मान-सम्मान की रक्षा करने का काम करेगी। प्रदेशाध्यक्ष अशोक जादौन आज यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामपुर मनिहारान विकास खंड के गांव मदनूकी के प्रधान अनुज पंवार को अखिल भारतीय पंचायत परिषद का जिलाध्यक्ष भी नियुक्त करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रधानों को एक अच्छे एवं कर्मठ संगठन की आवश्यकता है जिसे अखिल भारतीय पंचायत परिषद पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पुराने समय से प्रधानों की समस्याओं के लिए संघर्ष करता आ रहा है। हजारों काम आज के समय में वर्तमान सरकार से परिषद द्वारा कराए जा चुके हैं। इस दौरान बिरम सिंह प्रधान अहमदपुर, संजय सिंह प्रधान लाखनौर, नकुल प्रधान चकवाली, हारून चौधरी प्रधान सिजूड़, रोहताश प्रधान साढौली हरिया, बाबर प्रधान लंढौरा गुर्जर, बीडीसी अजब सिंह व संजीव आदि मौजूद रहे।