थाना सरसावा की एंटीरोमियो ने दबोचे तीन मनचले युवक
- सहारनपुर में थाना सरसावा पुलिस ने दबोचे तीन मनचले युवक।
सरसावा। थाना सरसावा मिश शक्ति एंटीरोमियो टीम ने सडक़ पर आती-जाती महिलाओं /छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाले तीन मनचले युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी थाना सरसावा पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व महिला उपनिरीक्षक अन्नू उपाध्याय व नेहा उपाध्याय के नेतृत्व में सडक़ प आती-जाती महिलाओं/छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाले तीन मनचले युवकों शोएब पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी कस्सावान कस्बा व थाना सरसावा, मो. नसीम पुत्र इसलाम निवासी ग्राम तेलीपुरा थाना सरसावा व मनीष पुत्र रघुवीर निवासी मौहल्ला कानूनगोयान कस्बा व थाना सरसावा ग्राम नानू माजरा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों धारा-296 बीएनएस के तहत चालान काटकर जेल जेल भेज दिया।
