प्राचीन शिव मंदिर में असामाजिक तत्वो ने की तोड फोड, पकड़े गए दो आरोपी

प्राचीन शिव मंदिर में असामाजिक तत्वो ने की तोड फोड, पकड़े गए दो आरोपी
इसी मंदिर में की गई तोड फोड़, तोड़ देखती विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल की टीम।
  • शिव लक्ष्मी जूनियर हाई स्कूल के परिसर में है दोनो गांवो का साझा मंदिर

फेाटो इसी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड-फोड
नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली क्षेत्र के छाप्पर व कुराली गांव के शिवलक्ष्मी जूनियर हाई स्कूल में स्थित शिव मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वो ने तोडफोड कर माहौल खराब करने की कोशिश की। जिससे कुराली व छाप्पर गांवो के ग्रामीणो में गहरा रोष है।

छापर व कुराली गांवो की सीमा पर दोनो गांवों का शिवलक्ष्मी जूनियर हाई स्कूल विद्यालय चल रहा है। इसी विद्यालय के परिसर में प्राचीन शिव मंदिर है। दोनो ही गांवों मे इस शिवमंदिर के प्रति गहरी आस्था है। बुद्धवार को दुपहर बाद किसी समय अज्ञात व्यक्तियो ने इस मंदिर मे तोड फोड की। मंदिर के दरवाजे, रोशनदानो को तोडा गया। शाम को श्रद्धालु मंदिर मे दिया जलाने गये तो उन्हे तोड-फोड का पता चला। जिसकी सूचना उन्होंने गांव में दी।

मंदिर तोडफोड की सूचना दोनो गांवो मे जंगल की आग की तरह फैल गयी। हर कोई ग्रामीण मंदिर की ओर दौड चला। विद्यालय में स्थित मंदिर में दोनो गांवो के ग्रामीणो की भीड लग गयी तो घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। जिससे प्रशासन में हडकंप मच गया। सीओ अशोक कुमार सिसौदिया, कोतवाल संतोष कुमार त्यागी, रात नौ बजे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुचे। ग्रामीणो ने उन्हे घटना की जानकारी दी। साथ ही अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।

दोनो अधिकारियो ने ग्रामीणो को शांत किया तथा घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण भी किया। उन्होंने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि दोषियो को बख्शा नही जायेगा। सुबह होते ही एक बार फिर मंदिर परिसर मे ग्रामीणो व पुलिस अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों की आमद शुरू हो गयी। एसडीएम सुरेंद्र कुमार, विधायक मुकेश चोधरी ने मौके पर जाकर स्थिति का मुआयना किया तथा ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि दोषियो को बख्शा नंही जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, जिलामंत्री आकाश चौधरी, आशीष चौधरी, बजरंगदल के करणवीर व अन्य कार्यकर्ताओ के साथ मौके का निरिक्षण किया। हिदु संगठनो के नेताओ ने पुलिस अधिकारियो से आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की साथ ही ग्रामीणो ने भी दोषियों के घरो पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

इस प्रकरण में विधायक मुकेश चौधरी व अन्य लोगों द्वारा दी गई बाईट

सैंकड़ों साल पुराना है मंदिर
कुराली निवासी काला सिंह भाजपा नेता सुशील छाप्पर, ग्राम प्रधान विकास कुमार, पूर्व प्रधान सुभाष चौधरी, राकेश चौधरी, मोनू, विनोद प्रजापति, संजय शर्मा, कंवर चौधरी, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, रफल सिंह आदि ने बताया कि यह मंदिर सैंकड़ों वर्ष पूराना है। मंदिर के पास करीब अस्सी बीघा कृषि भूमि भी है। छाप्पुर व कुराली दोनों गांवो के ग्रामीणो मे मंदिर के प्रति गहरी आस्था है। मंदिर छाप्पर सीमा में बना है तो मंदिर का रास्ता कुराली गांव की सीमा में है। यही वजह है कि दोनो ही गांवो की आबादी से दूर होने के बावजूद बडी संख्या मे श्रद्धालु सुबह शाम मंदिर मे पूजा करने के लिये आते है।

दो आरोपी पकड़े गए

नकुड़ कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि दो आरोपियों को पकड़ा गया है। दोनों आरोपी घाटमपुर गाँव के रहने वाले है व उनमें से एक उसी विद्यालय में पढ़ता है जिसमें मंदिर है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने बताया कि उनकी मंदिर में किसी से झगड़ा हुआ था इसी कारण उन्होंने मंदिर को नुकसान पँहुचाया।