एंटी रोमियो टीम ने दो मनचले युवक किए गिरफ्तार
- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए मनचले युवक।
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस की एंटीरोमियो टीम ने दो मनचले युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने महिला उपनिरीक्षक रश्मि के नेतृत्व में बेहट रोड पर डीएवी स्कूल के पास बालिकाओं व महिलाओं पर अश्लील कमेंट करना तथा अश्लील गाने गुनगुनाने को लेकर दो मनचले युवकों निन्नू उर्फ कृष्णा पुत्र रमेश सैनी व शिवा उर्फ सागर पुत्र सुरेश कुमार उर्फ छोला निवासीगण शंकलापुरी कालोनी थाना देहात कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार दबोचे गए आरोपियों को शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा होने पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है।
