शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में एंटी रैंगिंग जागरूकता सप्ताह का समापन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 18-08-2023 दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार 12 अगस्त 2023 से 18 अगस्त 2023 तक चलने वाले एंटी रैंगिंग जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ़ लॉ एंड कंस्टीटूशनल स्टडीज़ विभाग द्वारा एंटी रैंगिंग जागरूकता सप्ताह के समापन दिवस पर छात्र-छात्राओं को रैगिंग विरोध पर लघु फिल्म दिखाई गई। इस रैगिंग विरोध लघु फिल्म को छात्रों को दिखने का यह उद्देश्य रहा, जिससे जागरुकता को सरलता से सभी में फैलाया जा सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के छात्र-छात्राओं ने रैगिंग विरोध पर आधारित लघु फिल्म को देखा।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और विश्वविद्यालय में रैगिंग विरोध में सतर्कता के साथ अनुपालन करने का आदेश दिया, साथ ही सभी को रैगिंग विरोध के कार्यक्रमों की सफलता पर भी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी शिक्षकों की सराहना की तथा शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय में सभी विद्यार्थियों के लिए सुखद वातावरण निर्मित करना हम सब का दायित्व है, जिसमे सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में विधि विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पंवार, गौरव त्यागी, रविकांत दीक्षित, आदित्य तोमर, शक्ति सिंह, डॉ. विनय कुमार, राहुल कुमार, पारुल त्यागी व अन्य लोग शामिल रहे।