एंटी करप्शन टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को दस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडा

एंटी करप्शन टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को दस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडा
एंटी करप्शन टीम की हिरासत में आरोपी
  • मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। एंटी क्रप्शन टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

एंटी क्रप्शन विभाग सहारनपुर की टीम ने स्थानीय चकबंदी कार्यालय में करीब 12 बजकर 40 मिनट पर छापेमारी की। सहायक चकबंदी अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने जैसे ही कुंडा कलाँ निवासी नूर मौहम्मद पुत्र भोल्लर से दस हजार रूपये रिश्वत ली टीम ने उसे धर दबोचा। एंटी करप्शन थाने के प्रभारी निरिक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि टीम ने आरोपी से रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिये हैं। उसके खिलाफ एंटी करप्शन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर निरिक्षक उषा तौमर, दिनेश, अमनदीप के अलावा दो सरकारी गवाह भी मौजूद रहे।

पीड़ित पिछले काफी समय से सहायक चकबंदी अधिकारी से अपने खेत की पेमाईश कराने की मांग कर रहा था। पीड़ित नूर मौहम्मद ने बताया कि वह अपने खेत की पैमाईश के लिये बार-बार सहायक चकबंदी अधिकारी से गुहार लगा रहा था। पंरतु सहायक चकबंदी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे। जब उन्होने आठ जूलाई को सहायक चकबंदी अधिकारी को पैमाईश के लिये प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होंने कार्रवाई करने के लिये उनसे पैसे की डिमांड की।

पीड़ित ने अगले दिन नौ जुलाई को एंटी करप्शन थाने पर संपर्क कर अधिकारियो को पूरी बात बतायी। जिसके बाद आज एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी कर आरोपी सहायक चकबंदी अधिकारी को दबोच लिया।

गौरतलब है कि रिश्वत मामले मे चकबंदी विभाग बेहद बदनाम है। स्थानीय किसान कई बार विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त होने की शिकायत कर चुके है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे