निगम गैराज पर बनेगी एक और मंजिल
- सहारनपुर में नगर निगम गैराज का निरीक्षण करते नगरायुक्त शिपू गिरि।
सहारनपुर। निगम गैराज पर एक और मंजिल बनायी जायेगी। इसके लिए नगरायुक्त ने अधिकारियों को आकलन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त शिपू गिरि आज गैराज का निरीक्षण कर रहे थे।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज गैराज का निरीक्षण करते हुए गैराज का शेष कार्य शीघ्र पूरा करने और गैराज परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों को डीजल देने की प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी ली और वाहनों के प्रयोग व उनके रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली। प्रतिबंधित पालीथिन अभियान के तहत जब्त की गई पालीथिन का ढेर देखकर उन्होंने उसका निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता व गैराज प्रभारी वी बी सिंह, जी एम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
