यूपी में एक और एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश अजय ढेर; हाथ में गोली लगने से घायल हुए दारोगा
एसएसपी ने एसओजी के अलावा बुढ़ाना, चरथावल समेत चार थानों की टीमें गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया। टीम जब गढ़ी सखावतपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में 25 हजारी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी बसायच थाना जानसठ गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी बाइक छोड़ कर जंगल में भाग गए।
युवती की गला काटकर हत्या का 25 हजारी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
छह महीने पहले लूट का विरोध करने पर युवती महिला की गला काटकर हत्या के 25 हजारी को लोहियानगर पुलिस में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। महिला के हत्या में शामिल दो बदमाश पहले ही जेल जा चुके है। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।कोतवाली के स्वामीपाड़ा में गत 16 जून को घर में पुताई करने वाले तीन युवक समर पुत्र लियाकत, अयान पुत्र इमरान और उमर पुत्र फरमूद उर्फ कल्लू निवासी काशी परतापुर ने लूट का विरोध करने पर सविता स्वरुप और उनकी 42 वर्षीय बेटी मोना स्वरुप को चाकू से गोद दिया था। हत्यारोपितों ने मोना का चाकू से गला रेत दिया था। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में समर और अयान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उमर तभी से फरार चल रहा था। जिसके चलते एसएसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
मंगलवार रात में लोहियानगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिजली बंबा बाईपास स्थित गांव बजौट की पुलिया पर शाप्रिक्स माल से जुर्रानपुर फाटक की तरफ जाते हुए उमर को घेर लिया। उमर ने घेराबंदी होते देख पुलिस टीम पर फायर करते हुए बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी। पैर में गोली लगने से उमर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। उमर के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।