पानी की निकासी व सडके न बनाये जाने व सडकों पर भरे गंन्दे पानी से है नाराज
- सडक पर भरे पानी को लेकर प्रर्दशन करती बलजीत कालोनी की महिलाए।
देवबंद [24CN]: नगर की बलजीत कालोनी वासियों ने पानी की निकासी व सडक निमार्ण नही होने पर नगरपालिका के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए शिघ्र कार्य न होने पर पालिका का पुतला दहन करने की चेतावनी भी दी है।
प्रर्दशन के दौरान कालोनी वासियों का कहना था कि कालोनी में नगरपालिका परिषद की लापरवाही के चलते पानी की निकासी व सडक निर्माण कार्य ना होने के कारण सडको पर गन्दा पानी भरा रहता है। जिसके कारण कालोनी वासियों का जीना मुहाल हो गया है तथा सडको पर भरे गन्दे पानी के कारण बिमारीयंा फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य नही कराये गये तो वह पालिका का पुतला दहन करेगें। प्रर्दशन करने वालो में विनिता त्यागी, नीतू, पुनम, जौली, रजनी, नीशा, अनिल, कस्तुरी, सीमा, बोबी, सुनीता, सोनू, रविकांत आदि मौजूद रहे।