विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने की घोषणा

- सहारनपुर में विधान परिषद चुनाव में समर्थन की घोषणा करते बौद्ध धम्म उन्नति सामाजिक संस्थान के पदाधिकारी।
सहारनपुर। बौद्ध धम्म उन्नति सामाजिक संस्थान के पदाधिकारियों ने आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक सीट के निर्दलीय प्रत्याशी डा. हरविंद्र कुमार को अपना समर्थन देने की घोषणा की। स्थानीय घंटाघर स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बौद्ध धम्म उन्नति सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष सुशील बौद्ध ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक सीट के लिए संस्थान ने सर्वसम्मति से निर्दलीय प्रत्याशी डा. हरविंद्र कुमार को समर्थन देने का निर्णय लिया है क्योंकि आज तक मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक सीट से शिक्षक प्रत्याशी ही जीतता रहा है जिसके कारण इस सीट से जीतने वाले सभी विधान परिषद सदस्यों ने स्नातकों के हित में कोई काम नहीं किया, केवल वे शिक्षक हितों तक ही सीमित रहे हैं। इस दौरान सचिव बलसिंह, उपसचिव रायसिंह, उपध्यक्ष चंद्रकिरण गौतम, पार्षद नरेंद्र कुमार, भारत भूषण, बहुजन सशक्तिकरण संघ के मंडल अध्यक्ष दीपचंद मास्टर, प्रवेश, जोनी कुमार, नीलकमल, संत वाई. के. दास, सतीश, मनोज जयंत, राकेश जयंत, चमन भारती, सुखपाल भास्कर, शिवकुमार प्रधान, सीमांत गौतम एडवोकेट, नाथीरतन बौद्ध आदि मौजूद रहे।