स्थापना दिवस पर की गुर्दा प्रत्यारोपण सुविधा मुहैया कराने की घोषणा
- सहारनपुर में मेडिग्राम अस्पताल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करते अतिथि।
सहारनपुर [24CN]। प्रमुख चिकित्सा संस्थान मेडिग्राम हॉस्पिटल के छठें स्थापना दिवस पर बाईपास सर्जरी, गुर्दा प्रत्यारोपण व समर कैंसर का इलाज शीघ्र शुरू करने की घोषणा की गई।
दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम अस्पताल के छठें स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अस्पताल के निदेशक डा. अजय कुमार सिंह ने अस्पताल का वार्षिक ब्यौरा एवं भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करते हुए बताया कि मेडिग्राम देश के सर्वोच्च गुणवत्ता मानक एवं एनएबीएच द्वारा पूर्ण मान्यता प्राप्त क्षेत्र का पहला अस्पताल है। उन्होंने बताया कि मेडिग्राम शीघ्र ही बाईपास सर्जरी, गुर्दा प्रत्यारोपण एवं कैंसर के सभी प्रकार के इलाज की सुविध भी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
मौलाना महमूदुल हसन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि मेडिग्राम हॉस्पिटल पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं समीपवर्ती राज्यों के लिए एक वरदान है। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने अस्पताल द्वारा लगातार प्रशासन के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आयुष्मान योजना द्वारा लाभान्वित किए जाने की सराहना की। कार्यक्रम को आईएमए के अध्यक्ष डा. मोहन सिंह, सचिव डा. प्रवीण शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा संस्थान के सभी विभागों में समर्पण भावना से काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन डा. रवि जैन ने किया। कार्यक्रम में डा. रोशन लाल, डा. रणधीर पाल, डा. रवि ठक्कर, डा. अनुपम मलिक, डा. मधु जैन, डा. वर्षा अग्रवाल, डा. सिद्धार्थ बंसल, डा. सुमित जैन, डा. अभिषेक गुप्ता, डा. पल्लवी तिवारी, डा. साक्षी मलिक, डा. महेश गोयल, संजय पुंडीर, अभिषेक सिंह, गौरवदीप, अनिल सैनी आदि मौजूद रहे।
