नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में अंकुर गोयल ने आठ पदक जीतकर बनाए दो नए राष्ट्रीय रिकार्ड

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में अंकुर गोयल ने आठ पदक जीतकर बनाए दो नए राष्ट्रीय रिकार्ड
  • सहारनपुर में पदक विजेता खिलाड़ी का सम्मान करते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर। भोपाल में आयोजित 66वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में सहारनपुर के शूटर अंकुर गोयल ने तीन स्वर्ण, चार रजत व एक कांस्य पदक के साथ दो नए राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर समाज, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा समेत जनपद में तैनात पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने अंकुर गोयल की इस उपलब्धि की सराहना की है। गौरतलब है कि भोपाल में 19 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक आयोजित 66वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में सहारनपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश गोयल एडवोकेट के बेटे व शूटर अंकुर गोयल ने 25 मीटर .22 रैपिड फायर पिस्टल शूटिंग, .22 स्टैंडर्ड पिस्टल एवं .32 सैंटर फायर पिस्टल में तीन स्वर्ण, चार रजत पदक तथा एक कांस्य पदक के साथ दो राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर समाज, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी अंकुर गोयल अनेक प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं। अंकुर गोयल की पत्नी शबनम गोयल भी राष्ट्र स्तरीय शूटर व प्रधानमंत्री मेडल से सम्मानित हैं।

अंकुर गोयल के आज सहारनपुर लौटने पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने अंकुर गोयल को मतदाता जागरूकता अभियान के लिए यूथ आइकॉन बनाने की भी घोषणा की। अंकुर गोयल की इस उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चैहान, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, शूटर अमित पुंडीर, डिस्ट्रिक्टर प्रैस क्लब के जिला महासचिव सुधीर सोहल, जिला उपाध्यक्ष नरेश गोयल, बबलजीत शर्मा, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता बृजेश गुप्ता, सुनील गुप्ता ने भी खुशी व्यक्त की है।


विडियों समाचार