Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी के पिता बोले, मेरी बेटी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा; देखें वीडियो
- आज एम्स ऋषिकेश में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद अंकिता का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घाट श्रीनगर के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान अंकिता के पिता ने कहा दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
ऋषिकेश: अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि वह सरकार से यह मांग करेंगे कि मजबूत पैरवी करते हुए उनकी बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाई जाए।
अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी बोले, मेरी बेटी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा, देखें वीडियो
ऋषिकेश एम्स में हुआ अंकिता का पोस्टमार्टम
ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम के बाद भारी भीड़ ने यहां से शव को ले जाने का यह कहकर विरोध किया कि तीनों हत्यारों को यहां पर लाया जाए। जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स किसी तरह से यहां से एंबुलेंस को ले जाने में सफल रही।
श्रीनगर गढ़वाल में किया जाएगा अंतिम संस्कार
अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार श्रीनगर गढ़वाल में किया जाएगा। एंबुलेंस के भीतर बैठे अंशिका भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने समस्त जनता से आग्रह किया कि वह हमारा सहयोग करें।
सभी हत्यारोपियों की संपत्ति हो जब्त
उन्होंने कहा कि बेटी की हत्या में शामिल जितने भी लोग उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मेरी तो मांग यह है कि उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने इन सभी हत्यारोपियों की संपत्ति को जब्त कर उस पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है
रविवार तक आएगी अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि रविवार तक रिपोर्ट मिल जाएगी।
चीला बैराज से मिला अंकिता का शव
शनिवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हाउस बैराज से अंकिता भंडारी का शव बरामद किया। अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और भाई ने शव की पहचान की। वह बेटी के शव को देखकर टूट गए हैं।
विधायक की गाड़ी तोड़ी और रिसार्ट में लगाई आग
अंकिता भंडारी हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी तोड़ दी। साथ ही आरोपित के रिसार्ट में आग लगा दी। आक्रोशित लोगों ने रिसार्ट के एक हिस्से में बने गोदाम में आग लगा दी। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।