सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मिले मतों की समीक्षा: अंजुम

सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मिले मतों की समीक्षा: अंजुम
  • सहारनपुर में सपा की मासिक बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN]। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. रागिब अंजुम ने कहा कि सभी राष्ट्रीय, प्रदेशीय व जिला पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर गठबंधन प्रत्याशियों को मिले मतों का ब्यौरा जिला कार्यालय पर शीघ्र उपलब्ध कराने का काम करें ताकि प्रदेश मुख्यालय को मुहैया कराया जा सके। सपा जिलाध्यक्ष डा. रागिब अंजुम आज यहां अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्यों की सूची भी प्रदेश कार्यालय को भेजी जानी है ताकि सक्रिय सदस्यों की सूची को अपडेट किया जा सके।

प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. जगपाल दास गुर्जर व पूर्व मंत्री सरफराज खान ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में मिले मतों की समीक्षा कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें ताकि जातिवादी व साम्प्रदायिक भाजपा की जनविरोधी नीतियों का मुकाबला किया जा सके। पूर्व दर्जा मंत्री मांगेराम कश्यप व जिला प्रवक्ता फैसल सलमानी ने कहा कि सपा की नीतियां ही गरीब, दलित व पिछड़ों के हित में हैं। इसलिए दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों को सपा से जुड़कर पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके।

बैठक को राजवीर यादव, राजकुमार चौधरी, रमेश पंवार, हसीन कुरैशी, अब्दुल गफूर, संदीप यादव, महजबी खान, इरशाद सलमानी, अब्दुल हफीज इंडिया, जुमला सिंह, कुंवरपाल साल्हापुर, नवाब यादव, चौ. कल्याण सिंह, अच्छन यादव, गुलफाम अली ने भी सम्बोधित किया। बैठक में रामाशीष यादव, अंजु रानी, आशा लता, शमीना, सुरैया, अमरीश चौटाला, आदिल मुस्तफा, विक्रम यादव, जमाल साबरी, फुरकान त्यागी, शाहनवाज मलिक आदि मौजूद रहे।