Anirudha murder Mystery: शराब की बोतलें, टूटे गिलास और फोन खोलेगा राज, घर पर पत्नी शालू थी बदहवास

Anirudha murder Mystery: शराब की बोतलें, टूटे गिलास और फोन खोलेगा राज, घर पर पत्नी शालू थी बदहवास

गाजियाबाद । करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव की मंगलवार आधी रात के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता अनिरुद्ध का शव पुलिस को कविनगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-9 स्थित लैंड क्राफ्ट गोल्फ लिंक्स सोसायटी स्थित उनके किराए के फ्लैट में बुधवार तड़के करीब तीन बजे बेड पर रखा मिला, जबकि पुलिस को फांसी लगाने की सूचना मिली थी। वहीं, अनिरुद्ध की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची, तो उनके फ्लैट के किचन में बर्तन तितर-बितर थे और एक गिलास टूटा पड़ा था। सोफे पर भी सामान बिखरा था। वहीं कमरे में शराब की एक खाली व एक भरी बोतल रखी थी। गिलास में भी कुछ शराब बची हुई थी। शालू बदहवास थीं। पुलिस का कहना है कि दोनों में काफी देर तक झगड़ा हुआ। आशंका है कि इसके बाद शालू ने नींद की गोलियां खा लीं और उन्हें देख अनिरुद्ध ने भी फांसी लगा ली, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। पुलिस भी इस नजरिये पर जांच कर रही है।

सीडीआर निकलवाएगी पुलिस

पुलिस ने अनिरुद्ध व शालू के मोबाइल कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द इनकी सीडीआर निकलवाई जाएगी। काल हिस्ट्री से और सुराग मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और गेट पर रखे रजिस्टर भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। फ्लैट में आए हर व्यक्ति से पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस सूत्रों की माने तो शालू बदहवास हालत में थीं। स्वजन ने काफी देर तक उन्हें सामान्य करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तबीयत नहीं सुधरी। इसके बाद उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय तेवतिया ने बताया कि शालू की जांच में पता चला कि उन्होंने नींद की गोलियां अधिक मात्र में ले ली थीं। उनको उपचार के बाद देर शाम पुलिस की सहमति मिलने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद अनिरुद्ध का शव अंतिम संस्कार के लिए पिलखुवा ले जाया गया था। अनिरुद्ध लंबे समय तक अपनी मां के साथ यहीं रहे थे।

पांच घंटे बेड पर पड़ा रहा शव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शालू ने करीब करीब डेढ़ बजे अनिरुद्ध के एक दोस्त को फोन कर मौत की सूचना दी थी। छह बजे मां व अन्य लोग पहुंचे तो पुलिस अनिरुद्ध को कोलंबिया एशिया अस्पताल ले जा गया। चिकित्सकों के मृत घोषित कर पंचनामा की कार्रवाई हुई। इस दौरान पांच घंटे से भी अधिक समय तक शव बेड पर पड़ा रहा था ।

पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी

अनिरुद्ध के शव का पोस्टमार्टम डॉ.दिनेश वर्मा और डॉ. मुकेश चौधरी के पैनल ने किया। पूरी प्रक्रिया के वीडियोग्राफी भी कराई गई है। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के साथ विसरा भी संरक्षित किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनिरुद्ध के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है।

 


विडियों समाचार