पशु पक्षी प्रेमी अरशद सिददीकी ने बचायी घायल चील की जान    

पशु पक्षी प्रेमी अरशद सिददीकी ने बचायी घायल चील की जान    
  • घायल चील का उपचार कराते अरशद सिददीकी।

देवबंद [24CN] । पशु एवं पक्षी प्रेमी , वरिष्ठ समाज सेवी एवम सपा के पूर्व प्रचार मंत्री अरशद सिददीकी ने चाइना के मांझे में फांसी चील की जान बचाकर उसे देवबन्द ब्लॉक के अस्पताल में ले कराया जिससे चील की जान बच गयी। हजारो पक्षियों की जान बचाने वाले अरशद सिद्दीकी घायल पक्षियों को अपने घर लाकर उनकी देखभाल करते है और उनके खानपान का भी अच्छे से ध्यान रखते है। पिछले दिनों कोविड19 में लगे कोरोना कर्फ्यू में पूरा शहर बंद  होने के कारण अरशद सिद्दीकी ने कुत्तो व बंदरो को बिस्कुट व अन्य खाने का सामान देकर उनका पेट भरने का काम किया। अरशद सिद्दीकी ने प्रशासन से चाईनीज मांझे पर रोक लगाये जाने की मांग की है।