एंटीलिया केस को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, अनिल देशमुख ने की शरद पवार से मुलाकात

एंटीलिया केस को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, अनिल देशमुख ने की शरद पवार से मुलाकात

मुंबई । उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास बीती 25 फरवरी को स्‍कॉर्पियो में विस्‍फोटक मिलने के बाद मनसुख हिरेन की मौत नेे महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे की संलिप्‍तता के बाद मामला और बढ़ गया है। इसी उथल-पुथल के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख नेता शरद पवार से उनकी दिल्‍ली स्थित आवास पर मुलाकात की।

एनसीपी के प्रमुख नेता शरद पवार से मुलाकात के बाद अनिल देशमुख ने बताया कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्‍फोटक से भरे वाहन और उसके बाद मनसुख हिरेन की हत्‍या को लेकर एनआइए और एटीएस गहन जांच में जुटी हुई है। राज्‍य सरकार एनआइए का सहयोग कर रही है।


विडियों समाचार