दिल्ली में हुई हिंसा से नाराज युवाओंने खालिस्तान का फुंका पुतला

देवबंद: दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुईहिंसा और लाल किला पर धर्म विशेष का झंडा फहराने की घटना से नाराजयुवाओं ने नारेबाजी कर खालिस्तान का पुतला फूंका।बृहस्पतिवार कोभायला रेलवे फाटक के समीप गांव खजूरी निवासी मनोज राणा के नेतृत्व में एकत्रितहुए युवाओं ने पाकिस्तान और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ हीखालिस्तान का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि गणतंत्र दिवस पर दिल्लीमें हुई हिंसा में किसान नहीं बल्कि खालिस्तान समर्थक थे। जिन्होंने देश की आनबान शान तिरंगे का अपमान करते हुए लाल किला पर धर्म विशेष का झंडाफहराया। उन्होंने केंद्र सरकार से अराजकता फैलाने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्तकार्रवाई करने की मांग की। सूर्य राणा, गौतम राणा, रोहित राणा, किटू राणा,अंशुल राणा, राहुल राणा, राजन राणा, विपुल राणा, पवन राणा, चिंकू राणा,प्रशांत राणा, गुड्डू राणा, अभिजीत राणा आदि शामिल रहे।