चुनाव के मददेनजर शांति भगं होने की आंशका में पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

नकुड [इंद्रेश]। तहसील क्षेत्र के आंव अलीपुरा में चुनाव के मददेनजर शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस द्वारा ग्रामीणो के खिलाफ शांति भंग होने की आंशका के चलते मुचलको मे पाबंद करने की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी का ज्ञापन देकर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

गुरूवार को अलीपुरा निवासी नरेश नेत्रपाल ,मदनसिंह, बलकार , सचिन, नीरज सुंदरपाल, आंकारसिंह, बिजेंद्र ,अमित ,विकास, जसबीर, ईश्वरपाल, योगेश, बबलु आदि उपजिलाधिकारी अजयकुमार अंबस्ट से मिले। उन्होने चुनाव के मददेनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई पर नाराजगी जतायी। कहा कि गांव की आबादी मात्र 800 है। जिसमे 400 महिलाएंे है। गांव में आपस मे किसी प्रकार की रंिजश नंही है। पंरतु पुलिस ने इसके बाद भी बडी संख्या में उन्हे मुचलको मे पाबंद करने के नोटिस जारी कर दिये है।

ग्रामीणो ने चेताया कि यदि पुलिस ने कार्रवाई वापस नंही ली तो वे चुनाव को बहिष्कार कर देगे। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणो को उचित जांच का भरोसा दिलाया है।


विडियों समाचार