छात्रवृत्ति फार्म समाज कल्याण को न भेजे जाने से गुस्साए विद्यार्थियों ने की तालाबंदी
- सहारनपुर में जेवी जैन कालेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते छात्र-छात्राएं।
सहारनपुर [24CN] । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेवी जैन डिग्री कालेज प्रशासन द्वारा सैंकड़ों छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्म समाज कल्याण को न भेजे जाने के विरोध में कालेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर आक्रोश व्यक्त किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े वरिष्ठ छात्र नेता मोहित के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने कालेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर नारेबाजी की।
वरिष्ठ छात्र नेता अनुज चौहान ने बताया कि जेवी जैन डिग्री कालेज फर्जी अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त किए हुए है। जबकि कोर्ट का आदेश है कि जितने भी अल्पसंख्यक कालेज हैं उनमें 50 प्रतिशत दाखिले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के ही होंगे। जबकि जेवी जैन डिग्री कालेज में अल्पसंख्यकों के दो प्रतिशत भी दाखिले नहीं हैं। जिस कारण शासनादेश है कि अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त जिन कालेजों में 50 प्रतिशत दाखिले अल्पसंख्यकों के नहीं होंगे। उन कालेजों को सामान्य व अनुसूचित जाति के फार्म जमा करने का कोई अधिकार नहीं है।
उनका आरोप था कि जेवी जैन डिग्री कालेज में फर्जीवाड़े में फार्म तो जमा कर लिए गए परंतु अपनी नौकरी बचाने की वजह से फार्म समाज कल्याण विभाग को प्रेषित नहीं किए जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस के आने पर प्राचार्य द्वारा सभी फार्मों को फारवर्ड करने का आश्वासन देने पर छात्र-छात्राओं ने मुख्य द्वार से तालाबंदी हटा दी।
साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में छात्रवृत्ति फार्म फारवर्ड नहीं हुए तो छात्र-छात्राएं आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान कार्तिक तोमर, अंशुल कुमार, विशाल कुमार, अक्षय चौधरी, अर्जुन पाल, गुरूवचन, विराट, रवि, सोनू, राजू आदि मौजूद रहे।
यह भी पढे >> UP Budget 2021: योगी का पेपरलेस बजट, किसानों को मुफ़्त पानी और सस्ता लोन (24city.news)