वेतन न मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

वेतन न मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन
  • सहारनपुर में टोल प्लाजा पर कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करते कर्मचारी।

सहारनपुर। रूड़की पंचकुला नेशनल हाइवे पर काम कर रहे कर्मचारियों व श्रमिकों ने विगत तीन माह से मानदेय न मिलने के विरोध में सड़क का निर्माण करने वाली विल्सन कम्पनी के टोल प्लाजा स्थित कार्यालयके बाहर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया तथा अपना बकाया वेतन तुरंत दिलाने की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जिस प्राइवेट कम्पनी से रूड़की- पंचकुला हाइवे गणेशपुर से यमुनानगर तक निर्माण कराया गया है। इसी प्राइवेट कम्पनी द्वारा सड़क के रखरखाव, टूट-फूट व साफ-सफाई के लिए करीब डेढ़ कर्मचारी लगाए गए हैं। इन कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे माह के 30 दिन काम कराया जाता है और मानदेय भुगतान 26 दिनों का मिलता है और विगत तीन माह से निर्माण कम्पनी ने भुगतान रोक रखा है।

उनका कहना था कि महंगाई के इस दौर में बिना पैसे जीवन चलाना कठिन है। अनेक बार झूठे वायदे कर कम्पनी अधिकारियों ने उन्हें गुमराह किया परंतु अब वे किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। चमारीखेड़ा टोल प्लाजा स्थित कम्पनी कार्यालय के बाहर धरनारत कर्मचारियों के बीच पहुंचे कम्पनी के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों ने बातचीत कर आश्वासन भी दिए लेकिन कोई भी कर्मचारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था। कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन राणा ने बताया कि उनकी कांट्रैक्टर से इस सम्बंध में बात चल रही है, शीघ्र मामला निपटा दिया जाएगा।