विद्युत आपूर्ति न होने से गुस्साए पार्षद ने दिया धरना
- सहारनपुर में हकीकत नगर बिजलीघर पर धरना देते पार्षद व समर्थक।
सहारनपुर [24CN] । हकीकत नगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से आक्रोशित पार्षद अपने समर्थकों के साथ बिजलीघर पर धरने पर बैठ गए तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू होने तक धरना जारी रखने की घोषणा की।
गौरतलब है कि हकीकत नगर क्षेत्र में विगत कई दिनों से विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से पूरी रात बिजली गुल रहने से जब क्षेत्रीय पार्षद अमित त्यागी ने उपखंड अधिकारी से वार्ता की तो उन्होंने सामान न होने की बात कहकर टरका दिया। इससे गुस्साए पार्षद अमित त्यागी अपने समर्थकों के साथ बिजलीघर में धरने पर बैठ गए। पार्षद का कहना था कि जब विद्युत समस्या का समाधान नहीं होगा तब वह धरने से नहीं उठेंगे। उन्होंने बताया कि धरने पर बैठने के बाद अब विद्युत विभाग के अधिकारियों पर अब सामान भी आ गया है और शीघ्र ही बिजली ठीक करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत समस्या का समाधान होने पर ही वह धरना समाप्त करेंगे।