हत्या के मामले मे पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज बाल्मीकि समाज के युवको ने प्रदर्शन कर रोष जताया

हत्या के मामले मे पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज बाल्मीकि समाज के युवको ने प्रदर्शन कर रोष जताया
तहसील मे सीओ कार्यालय पर रोष जातातेे बाल्मीकि युवक

नकुड 19 अगस्त इंद्रेश। सांपला बेगमपुर मे युवक अंकित बाल्मिकी की कथित हत्या के मामले मे पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध मे बाल्मिकी समाज ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाल्मिकी समाज ने पुलिस को कार्रवाई करने के लिये दो दिनो का अल्टिमेटम दिया है।

मंगलवार को बाल्मिकी समाज के अरविंद बाल्मिकी, अमरीश चोहाल, दीपक, डा0 नीरज गोतम, राहुल बाल्मिकी आदि यंहा तहसील परीसर मे स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे पंहुचे। उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस अंकित बाल्मिकी की हत्या के मामले कोई कार्रवाई नंही कर रही है। कहा कि पुलिस इस मामले को हादसा दर्शाकर लीपापोती करने का प्रयास कर रही है।

बाल्मिकी समाज के अग्रणी व्यक्तियो ने साफ किया िकवे पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर अपनी बात कहने का प्रयास करेगे। मंगलवार को सीओ कार्यालय मे ने होने के कारण उनकी सीओ नकुड से कोई बा त नंही हो पायी। उन्होंने चेताया कि यदि पुलिस ने दो दिनो के अंदर इस हत्याकांड के आरोपियो को गिरफतार नंही किया तो समाज के लोग आंदोलन करने से भी पीछे नंही हटेंगे।

गौरतलब है कि 15 व 16 अगस्त की रात्री मे सांपलाबेगमपुर में 25 पच्चीस वर्षीय अंकित बाल्मिकी की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हेा गयी थी। उसके गले पर किसी धारदार हथियार का बडा घाव था। पजिनो का कहना था कि अंकित की किसी ने हत्या की है।

Jamia Tibbia