आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएचसी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर के नानौता में सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन देतीं आंगनवाड़ी कार्यकत्री।
नानौता। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के तत्वाधान में एकत्र हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ति्रयों ने सीएचसी प्रभारी को शेष मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को महासभा के जिला संरक्षक नरेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में नानौता ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ति्रयों ने नानौता सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं जैसे संचारी रोग, टी.बी., रुबैला, कुष्ठ रोग सर्वे, इंद्रधनुष आदि कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ति्रयों द्वारा आशा वर्कर्स की तरह ही सहभागिता की जाती है जिसके एवज में मिलने वाले पारितोषिक का भुगतान सीएचसी द्वारा अभी तक नही किया गया है। बार बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद अभी तक भी 600 रूपये का भुगतान कार्यकर्ति्रयों को नहीं मिला है। उन्होंने जल्द से जल्द कार्यकर्ति्रयों को शेष भुगतान किये जाने की मांग की। सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ज्ञापन मिला है, जल्द ही भुगतान करा दिया जाएगा। इस दौरान पूनम शर्मा, गीता देवी, कोमल, सुषमा देवी, ममता रानी, सुनीता, प्रमिला सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
