आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने विरोध दिवस के रूप में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

- सहारनपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विरोध दिवस मनाती आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां।
सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन से जुड़ी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन से जुड़ी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुई तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर धरना दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुए यूनियन की जिलाध्यक्ष कामरेड कुर्रत ने कहा कि आंगनवाड़ी व सहायिकाओं को 62 वर्ष पूरे होने पर उनकी सेवा समाप्त करके बिना कुछ लाभ दिए उन्हें मजबूर व लाचार बनाकर छोड़ दिया गया है। जिला महामंत्री रजनी राणा ने कहा कि यूनियन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को इंसाफ दिलाकर ही दम लेंगे।
उन्होंने 62 वर्ष पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति पर पांच लाख रूपए एकमुश्त और पांच हजार रूपए पेंशन की व्यवस्था करने, प्री प्राइमरी शिक्षिका का दर्जा देने, वेतन की व्यवस्था करने, तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए प्राइमरी विद्यालयों की भांति मिडडे मील, किताबें, ड्रैस व फर्नीचर देने, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर दर्ज मुकदमें समाप्त करने की मांग की।
इस दौरान सत्यवती, गुलशन शान, रश्मि त्यागी, अनुराधा, संतोष, रेणु, शर्मिष्ठा, सुरेखा, शकुंतला, शमीना नाज, खुर्रत, पारसमणि, ममता, कस्तूरी, प्रवीण, गीता शर्मा, कौसर, प्रवेश आदि मौजूद रही।