सहारनपुर में रेल पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर मिली पेंड्रोल क्लिप; हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
सरसावा (सहारनपुर)। देशभर में कई जगह रेल पलटाने के प्रयास की घटनाओं में गुरुवार को सहारनपुर का नाम भी जुड़ गया है। सरसावा थानाक्षेत्र के शाहजहांपुर रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रेलवे ट्रैक की अपलाइन पर तीन पेंड्रोल क्लिप रखी मिली हैं। यदि कोई ट्रेन ट्रैक से गुजरती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ मामले की जांच में जुटी है।रेल कर्मी गुरुवार शाम अपनी रूटीन चेकिंग पर थे। सरसावा थानाक्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में स्टेशन क्षेत्र के खंभा नंबर 199 के निकट रेलवे ट्रैक पर तीन पेंड्रोल क्लिप खोलकर पटरी पर रखे हुए थे। ट्रैक पर पेंड्रोल क्लिप देखकर रेलकर्मियों को यह समझने में देर नहीं लगी कि मामला गंभीर है।
इस दौरान आ रही एक मालगाड़ी को भी रोका गया और रेलकर्मियों ने तत्काल सरसावा रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेंड्रोल क्लिप कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
अभी तक भी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रैक पर पेंड्रोल क्लिप रखे जाने का मामला इरादतन है या किसी ने ट्रैक के साथ छेड़खानी की है। इस संबंध में अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह ने बताया कि सरसावा स्टेशन के शाहजहांपुर फाटक के पास ट्रैक से चाबी मिलने की जानकारी हुई है, इसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया है।
आरपीएफ कर रही मामले की छानबीन
आरपीएफ इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहित त्यागी ने बताया कि पेंड्रोल क्लिप कब्जे में ले ली गई हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, देर रात शहाजहांपुर चौकी इंचार्ज ललित चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।