जंगल में लकडी लेने गई किशोरी को तमंचे की नौक पर ईख के खेत में बुरी नीयत से खींचने का प्रयास
- जंगल में लकडी लेने गई किशोरी को तमंचे की नौक पर एक युवक ने ईख के खेत में गलत नीयत से खींचकर ले जाने का प्रयास किया। किशोरी युवक के चगुंल से किसी तरह बच निकली। और युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
देवबंद [24CN] : कोतवाली में दी तहरीर में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री जंगल में लकडी लेने गई थी वहंा गांव के ही एक युवक ने किशोरी की कनपटी पर तमंचा लगाकर बुरी नीयत से ईख के खेत में खींचने का प्रयास किया। किशोरी किसी तरह मौके से भाग निकली और उसने अपने परिजनो को घटना के बारे में जानकारी दी।
व्यक्ति का आरोप है कि जब वह आरोपी के घर गया तो वह उलटे उसके साथ गाली गलौच करने लगा। और कुछ समय बाद अपने पिता और भाईयों के साथ जबरदस्ती उसके घर में घुस गया और मारपीट कर उसे घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।
