लाखों रूपए की नाजायज स्मैक के साथ दबोचा एक आरोपी

- सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा दबोचा गया स्मैक तस्कर।
मिर्जापुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रूपए की नाजायज स्मैक व बाइक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उपनिरीक्षक प्रमोद नैन के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर हाफिज पुत्र शब्बीर निवासी कस्बा व थाना मिर्जापुर को बाइक संख्या यूपी-16-1330 पर 60 ग्राम स्मैक ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि हाफिज के कब्जे से बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 6 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21/60 व एमवी एक्ट की धारा-207 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दबोचा गया हाफिज शातिर किस्म का नशा तस्कर है जो पूर्व में भी थाना सदर बाजार से 700 ग्राम स्मैक के मामले में जेल जा चुका है तथा हाफिज के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विगत 29 मार्च को हाफिज द्वारा अपने परिवार के साथ थाना मिर्जापुर में उपस्थित होकर पुन: स्मैक न बेचने की कसम खाई थी। इसके बावजूद भी हाफिज स्मैक तस्करी में बड़े स्तर पर संलिप्त था।