अवैध शराब की कसीदगी करते पकड़ा एक आरोपी

- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा पकड़ा गया शराब तस्कर व शराब बनाने के उपकरण।
गंगोह। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की कसीदगी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के निर्देशन व उपनिरीक्षक सुभाष मरौठिया, परवेज कुमार व राजेंद्र राठी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की कसीदगी करते हुए इंद्रजीत उर्फ बुद्धू पुत्र दयालसिंह निवासी सांतौर थाना गंगोह को दबोचकर 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम कीधारा-60 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।