हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले AMU के असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित

हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले AMU के असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है. एएमयू के प्रोफेसर ने रेप के मुद्दे पर बनाए गए प्रजेंटेशन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं.

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है. एएमयू के प्रोफेसर ने रेप के मुद्दे पर बनाए गए प्रजेंटेशन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. सोशल मीडिया पर स्लाइड की फोटो आने पर हंगामा मचा तो एएमयू प्रशासन और फैकल्टी ऑफ मेडिसिन ने असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया. इस प्रोफेसर पर विद्यार्थियों, स्टाफ और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. इसके साथ ही अलीगढ़ पुलिस ने प्रोफेसर जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


विडियों समाचार