जामिया तिब्बिया देवबन्द में योग फ़ाॅर हयूमेनिटी शीर्षक के अन्तर्गत ‘‘अमृत योग सप्ताह’’ कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन

जामिया तिब्बिया देवबन्द में योग फ़ाॅर हयूमेनिटी शीर्षक के अन्तर्गत ‘‘अमृत योग सप्ताह’’ कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन
  • 14 जून से 21 जून तक जारी रहेगा योग कार्यक्रम,
  • सरकार के निर्देशानुसार एक लाख लोगों को योग कार्यक्रम जोडा जाएगा: डा0 अनवर सईद

देवबंद [24CN]: आयुष मंत्रालय उ.प्र. सरकार के निर्देशानुसार जामिया तिब्बिया देवबन्द में योग फ़ाॅर हयूमेनिटी शीर्षक के अन्तर्गत ‘‘अमृत योग सप्ताह’’ का आयोजन 14 जून से 21 जून तक जारी रहेगा। जिसमें सरकार के निर्देशानुसार एक लाख लोगों को योग कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा।
अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव डा0 अनवर सईद द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि आज की भागम भाग की जिन्दगी विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवं सामाजिक जटिलताओं का कारण बन रही है, उसमें दैनिक योगाभ्यास न केवल आवश्यक है अपितु जीवन को स्वस्थ और सुविधाजनक रखने के लिए एक निशुल्क लेकिन अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन है और योग किसी समाज विशेष या किसी देश विशेष का कार्यक्रम नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से अब यह अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर विभिन्न देशों और विभिन्न समाजों द्वारा सहर्ष स्वीकृत कार्यक्रम है जो अमल में लाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उ.प्र. सरकार का योग कार्यक्रम से जनता को जोड़ने का और उसकी चेतना पैदा करने का जो कार्यक्रम है वह अत्यन्त सराहनीय है। जनता के इस कार्यक्रम में जुड़ने से न केवल जनमानस स्वास्थय के प्रति सचेत होगा अपितु पारस्परिक सामान्जस्य एवं सहयोग का वातावरण भी इस अमृत योग सप्ताह के द्वारा पैदा होगा।

योग कार्यक्रम के प्रथम दिन डा0 मो0 आसिफ़ ने 338 लोगों को तथा 15 जून को अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द के डायरेक्टर डा0 अहतशामुल हक़ सिद्दीक़ी ने अस्पताल कर्मचारियों व रोगियों सहित 180 लोगों को योगाभ्यास कराया। गुरूवार को फ़ैज़ी द्वारा जामिया कालेज आॅफ़ फ़ार्मेसी, देवबन्द में कर्मचारियों व छात्र व छात्राओं सहित अन्य 210 लोगों को योगाभ्यास कराया गया। संस्था में होने वाले इन योगा कार्यक्रमों के अतिरिक्त जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से विभिन्न टीमें बनाकर क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी जनमानस को अमृत योग सप्ताह से ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ने का कार्यक्रम किया जा रहा है।