अमित शाह आज जम्मू में गिनाएंगे भाजपा राज की नौ साल की उपलब्धियां, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिन के जम्मू कश्मीर प्रवास के लिए शुक्रवार को जम्मू पहुंचेंगे। वह केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियां बताने और विकास योजनाओं को गति देने के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं। शाह जम्मू के मजीन में तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने भी जाएंगे। इस नवनिर्मित मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए हाल ही में खोला गया है। शाह के दौरे के चलते जम्मू के भगवतीनगर में रैली स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
जम्मू पहुंचने के बाद गृह मंत्री सीधे त्रिकुटानगर स्थित पार्टी मुख्यालय में सुबह करीब 11 बजे पहुंचेंगे और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद जम्मू के मजीन में तिरुपति बाला जी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। मजीन इलाके में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके बाद भगवतीनगर में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह महा जनसंपर्क अभियान चला रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाएंगे।
रैली में हिस्सा लेने के लिए वीरवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग भी जम्मू पहुंच गए हैं। सह प्रभारी आशीष सूद पहले से जम्मू में हैं। चुग ने वीरवार शाम को पार्टी मुख्यालय में बैठक कर जम्मू रैली की तैयारियों पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियां जांची। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी भी मौजूद थे। जम्मू में काफिले की सुरक्षा के लिए ड्राई रन सुरक्षाबलों व खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीरवार को उन सभी जगहों के दौरे किए जहां शाह को जाना है।
अमित शाह के काफिले की सुरक्षा के लिए ड्राई रन भी किया गया। जम्मू में उन सभी इलाकों में सुरक्षा पाबंदी रहेंगी, जहां गृहमंत्री को जाना है। गृहमंत्री रैली को संबोधित करने के साथ सांबा में विकास परियोजनाओं का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास भी करेंगे। शाम को वह श्रीनगर रवाना होंगे। वहां राजभवन सभागार में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
शाम को ही वह श्रीनगर के एसकेआइसीसी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में शामिल होंगे। शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे शाह श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। श्रीनगर में वह बैठक के दौरान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बैठक भी करेंगे।