बारामूला में बोले अमित शाह- 5 अगस्त के बाद जम्हूरियत को जमीन तक पहुंचाया

बारामूला में बोले अमित शाह- 5 अगस्त के बाद जम्हूरियत को जमीन तक पहुंचाया

Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. घाटी में आतंकियों पर नकेल कसने के लिए अमित शाह ने बुधवार को उपराज्यपाल और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की थी. दौरे के अंतिम दिन उन्होंने बारामूला में मेगा पब्लिक रैली को संबोधित करते महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला है.

अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले महबूबा मुफ्ती का एक ट्वीट पढ़ा था कि गृह मंत्री आप आ रहे हो, तो हिसाब देकर जाना कि क्या दिया है कश्मीर को. हमने जम्मू-कश्मीर को क्या दिया है इसका मैं हिसाब देता हूं, लेकिन दशकों तक तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर में शासन किया, उन्होंने क्या दिया, उसका हिसाब भी करना.

उन्होंने आगे कहा कि जब मेरा जम्मू-कश्मीर के बारामूला का कार्यक्रम बना तब कुछ लोग कह रहे थे कि बारामूला कार्यक्रम में सुनने कौन आएगा. मैं आज उनसे कहना चाहता हूं कि इस कार्यक्रम में कश्मीर की इस खूबसूरत वादी में हजारों लोग विकास की गाथा सुनने के लिए और मोदी का साथ देने के लिए यहां उपस्थित हैं. शाह ने कहा कि पीएम मोदी 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को जमीन तक, गांव तक पहुंचाने का काम किया है. आज घाटी और जम्मू-कश्मीर में 30 हजार से ज्यादा लोग पंचायत, तहसील पंचायत का नेतृत्व कर रहे हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सबसे पहला काम गांव तक जम्हूरियत को पहुंचाने का किया है. पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या थी- तीन परिवार, 87 विधायक और 6 सांसद.


विडियों समाचार