कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अकीदतमंदों ने अता की अलविदा जुमे की नमाज

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अकीदतमंदों ने अता की अलविदा जुमे की नमाज
  • सहारनपुर में अलविदा जुमे की नमाज अता करते अकीदतमंद।

सहारनपुर। जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा जुमा की नमाज अता की गई। इसके अलावा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा भी अलविदा जुमे की नमाज अता कर देश में अमनचैन व कौम की तरक्की की दुआएं मांगी गई। पवित्र रमजान माह के आखिरी जुमे की नमाज अता करने के लिए सुबह से ही जुमे की नमाज अता करने के लिए सुबह से ही जामा मस्जिद में पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर के समय पेश इमाम कारी अरशद गौरा द्वारा अलविदा जुमे की नमाज अता कराई गई। इससे उन्होंने खुतबा पढ़ा। खुतबे के बाद अकीदतमंदों द्वारा देश में अमन-चैन, आपसी भाईचारे व कौम की तरक्की की दुआएं मांगी गई।

अलविदा जुमे की नमाज को लेकर जामा मस्जिद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा महानगर की मस्जिद घंटाघर, मस्जिद कुतुबशेर, मस्जिद कलक्ट्रेट, मस्जिद एकमिनार, मस्जिद इलाहीपुरा, मस्जिद साउथसिटी, मस्जिद खान आलमपुरा समेत महानगर की तमाम मस्जिदों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अकीदतमंदों द्वारा अलविदा जुमे की नमाज अता की गई। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर नगर निगम द्वारा नगर में मस्जिदों के आसपास सफाई के विशेष प्रबंध किए गए थे।

इसके अलावा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा भी अलविदा जुमे की नमाज अता कर देश में अमनचैन, भाईचारे व कौम की तरक्की की दुआएं मांगी गई। इसके अलावा कस्बा रामपुर मनिहारान, नानौता तीतरों, लखनौती, अम्बेहटा पीर, इस्लामनगर, नकुड़, गंगोह, खेड़ा अफगान, सरसावा, चिलकाना सुलतानपुर, बेहट, मिर्जापुर, कलसिया, संसारपुर, छुटमलपुर, गागलहेड़ी, नागल, तल्हेड़ी, देवबंद, बडग़ांव आदि क्षेत्रों में भी अकीदतमंदों द्वारा अलविदा जुमे की नमाज अता की गई।