भंयकर गर्मी के बीच पुलिस राहगीरो को पिलाया ठंडा मीठा पानी

भंयकर गर्मी के बीच पुलिस राहगीरो को पिलाया ठंडा मीठा पानी
राहगीरो को पानी पिलाते सीओ

नकुड [इंद्रेश]। भयंकर गर्मी के बीच पुलिस कीसमाज सेवी वाली छवि सामने आयी है। पुलिस अधिकारियो ने छबील लगाकर राहगीरो को मीठा शर्बत पिलाया ।

सीओ अरविंद सिंह ने अपने आवास के सामने ही छबील लगवाई । जंहा उन्होंने राहगीरो को शर्बत पिलाया। अनकी इस पहल से आमजनो ने पुलिस की तारिफ की है। सीओ अरविंद सिंह ने इस मौके पर कहा कि मानव सेवा ही सर्वोच्च सेवा है। भयंकर गर्मी के बीच ठंडा पानी पिलाने से राहगीरो को राहत मिलती है। सीओ अरविंदसिह ने स्वयं मौके पर रहकर राहगिरो को अपने हाथो से ठंडा मीठा पानी पिलाया । सीओ की इस पहल से पुलिस की जनसेवा की छवि भी जनता के सामने आयी।