हिमाचल प्रदेश: विधायकों की नाराजगी के बीच कांग्रेस हाईकमान ने सीएम सुक्खू से मांगा इस्तीफा, नए नेता का होगा चुनाव

हिमाचल प्रदेश: विधायकों की नाराजगी के बीच कांग्रेस हाईकमान ने सीएम सुक्खू से मांगा इस्तीफा, नए नेता का होगा चुनाव

शिमला: हिमाचल में मुख्यमंत्री सुक्खू को अब इस्तीफा देना पड़ सकता है। खबर ये है कि विधायकों की नाराजगी के बीच कांग्रेस हाईकमान ने सीएम सुक्खू से इस्तीफा मांग लिया है। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए अब नए नेता का चुनाव होगा। पार्टी की ओर से डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर पर्यवेक्षक शिमला में मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव होगा।

विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा

इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और सुक्खू कैबिनेट में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रीपद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू पर विधायकों की अनदेखी के आरोप लगाए।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे