मतगणना के बीच राहुल गांधी का ट्वीट, लिखा ‘जय हिंद’
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए भारतीय वायुसेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया और पोस्ट का समापन ‘जय हिंद’ लिखकर किया।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वीर जवानों और वीरांगनाओं को मेरा हार्दिक सम्मान। आपका अटूट समर्पण हमारे आसमान को सुरक्षित और हमारे हौसलों को ऊंचा रखता है। हम आपकी निस्वार्थ सेवा और बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेंगे। जय हिंद।”
राहुल गांधी का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं, और राजनीतिक हलचल तेज़ है।