भाषा विवाद के बीच राज ठाकरे बोले, ‘महाराष्ट्र में जितने नेता हैं, उनमें सबसे अच्छी हिंदी मेरी है’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार (18 जुलाई) को कहा कि महाराष्ट्र में जितने नेता है उनमें से सबसे अच्छी मेरी हिंदी है. ऐसे मेरे पिता जी की वजह से है क्योंकि उन्हें उर्दू, मराठी और हिंदी अच्छे से आती थी. मेरा सभी भाषा से प्रेम है. मीरा रोड पहुंचे ठाकरे ने कहा कि भाषा विवाद पर कहा कि हिंदी भाषा से किसका भला हुआ है? उस भाषा के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री परेशान हैं. हिंदी किसी भी राज्य की मातृभाषा नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदी यहां-वहां से तैयार की गई, 200 साल पुरानी भाषा है. हिंदी ने 250 से ज्यादा भाषाओं को मार दिया. हनुमान चालीसा अवधि भाषा में लिखी है, हिंदी में नहीं.
मीरा रोड की घटना पर क्या बोले?
