अमेठी हत्याकांड: मायावती ने जताया गुस्सा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

अमेठी हत्याकांड: मायावती ने जताया गुस्सा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दर्दनाक घटना में एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बेटियों की गुरुवार शाम अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। चारों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे जिले में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हत्यारों की पहचान और हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

मायावती का बयान

बसपा प्रमुख मायावती ने इस हत्याकांड पर कड़ा एतराज जताते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “यूपी के अमेठी में एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या अति-दुखद और चिंताजनक है। सरकार को दोषियों और वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।”

पति की पत्नी ने की थी पहले रिपोर्ट दर्ज

जानकारी के अनुसार, शिक्षक की पत्नी ने कुछ दिनों पहले ही रायबरेली के एक युवक के खिलाफ छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि अगर भविष्य में उनके या परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होती है, तो आरोपी युवक इसके लिए जिम्मेदार होगा। हत्याकांड के बाद अब पुलिस इसे बदले की कार्रवाई मानते हुए उस युवक को तलाशने में जुट गई है, और इस जांच में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को भी शामिल किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक शिक्षक की बेटी सृष्टि के हाथ में 10 और 20 रुपये के नोट भी थे, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि हमलावर परिवार से परिचित थे और घर में प्रवेश करते समय बेटी को पैसे दिए होंगे। रायबरेली पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक चंदन वर्मा के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। मृत शिक्षक दलित समुदाय से संबंधित हैं।

सीएम योगी का निर्देश

इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है, क्योंकि यह अमेठी और रायबरेली से जुड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जघन्य हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए शीर्ष अफसरों को हमलावरों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर टिप्पणी की है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि “आज अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”


विडियों समाचार