सरकारी कार्यालयों में भी मनाई गई अम्बेडकर जयंती

- सहारनपुर में कलक्ट्रेट सभागार में डा. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते प्रशासनिक अधिकारी।
सहारनपुर। जनपद में आज कलक्ट्रेट समेत सभी तहसीलों में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी द्वारा डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीएमई अर्चना द्विवेदी ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर का बहुत महान विशाल व्यक्तित्व रहा है। उन्होंने न केवल दलित समाज के उत्थान का कार्य किया बल्कि हर उस वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया जो वंचित रहा है। इसलिए उन्हें किसी एक समाज से न जोड़ा जाए। वह केवल दलितों के नेता नहीं बल्कि पूरे देश के नेता हैं। संविधान की संरचना में उनका आदरणीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर की महान सोच के कारण ही इतना सुंदर और महान संविधान मिला है जिससे भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार अम्बस्ट, सिटी मैजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस कश्मीर सिंह, प्रधान सहायक सरवर सिद्दीकी समेत कलक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, रामपुर मनिहारान तहसील में एसडीएम संगीता राघव, नकुड़ तहसील सभागार में एसडीएम दीपक कुमार, बेहट तहसील सभागार में एसडीएम रमैया आर, देवबंद में उपजिलाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने डा. अम्बेडकर के सिद्धांतों व आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।