सहारनपुर में रन फॉर यूनिटी में दिखा अद्भुत नजारा, भव्यता से मनाई गई भारत रत्न लौह पुरुष की जयंती

सहारनपुर में रन फॉर यूनिटी में दिखा अद्भुत नजारा, भव्यता से मनाई गई भारत रत्न लौह पुरुष की जयंती

देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को याद कर मिला एकता का संदेश

भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के बडे व्यक्तित्व के अनुसार बनाई गयी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

सभी मण्डलीय एवं जनपदीय कार्यालयों सहित शैक्षणिक संस्थानों में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती, दिलाई गयी शपथ, दिया गया अखण्डता का संदेश

लौहपुरूष के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने का लिया गया संकल्प

अदम्य साहस, दृढ संकल्प, दूरदर्शिता एवं राष्ट्र निष्ठा से देश की विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का किया था निर्माण

जनपद की अन्तर्राष्ट्रीय महिला एथलीट प्राची चौधरी को किया गया सम्मानित

 सहारनपुर ।  राष्ट्रीय एकता के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ करने के लिए उनकी 150वीं जयन्ती के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के संबंध में सभी नागरिकों को विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढाने के लिए डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम से देहरादून चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सैनी, विधायक नगर श्री राजीव गुंबर, विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेंद्र निम, महापौर डॉक्टर अजय सिंह, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष श्री शीतल विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री जसवंत सैनी जी ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ भी सभी को दिलाई। उन्होने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी को याद करते हुए कहा कि देश की अखण्डता एवं एकता के लिए निरंतर कार्य करने वाले तथा अदम्य साहस, दृढ संकल्प, दूरदर्शिता एवं राष्ट्र निष्ठा से देश की विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का निर्माण कर राष्ट्र एकता का संदेश दिया। उनके सिद्धान्तों एवं विचारों को क्रियान्वित करना सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होने स्वतंत्रता आंदोलन तथा आजादी के बाद देश की 562 रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोया। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के बडे व्यक्तित्व के अनुसार दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गयी। रन फॉर यूनिटी एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देश के नौजवानों को उनसे प्रेरणा लेने की सीख मिलती है।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने रन फॉर यूनिटी के अवसर पर जनपद की महिला एथलीट प्राची चौधरी का उत्साह वर्धन किया। उन्होने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मंचों पर विभिन्न पुरस्कारों को विजित करने के बाद जनपद का नाम रोशन कर रही है। उन्होने लौहपुरूष के 150वीं जयन्ती पर सभी को उनके विचारों को आत्मसात कर एकता का संदेश देने को कहा।
राज्यमंत्री श्री जसवंत सैनी सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने प्राची चौधरी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री महिपाल सिंह माजरा, पूर्व महापौर श्री संजीव वालिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं स्कूली छात्र छात्राएं, ऐन सी सी के छात्र सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल रहे, अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलीय एवं जनपदीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त श्री भानू प्रताप यादव, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव सहित आयुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री कर्णपाल, पीए श्री अरविन्द चौधरी, नाजिर श्री अमित जैन सहित सभी कर्मचारियों द्वारा सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गये। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार मीणा सहित समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने पटेल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए राष्ट्र एकता की शपथ ली।

इसके साथ ही कार्यालयों में सरदार पटेल के योगदान, उनके आदर्शों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिको को नमन किया। जनपद की तहसीलों, विकासखण्डों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गये।


Leave a Reply