नगर स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ ही लोगों का उपचार भी कर रहे हैं डा. कुणाल जैन

- सहारनपुर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी कुणाल जैन का फाइल फोटो।
सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर नगर निगम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात डा. कुणाल जैन भी वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं। पूरे नगर की सफाई व्यवस्था एवं सेनेटाइज कराने की जिम्मेदारी डा. कुणाल जैन बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महानगर के नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ-साथ अनेक लोगों को दवाइयां भी बता रहे हैं।
गौरतलब है कि डा. कुणाल जैन मृदुभाषी व व्यवहार कुशल होने के साथ-साथ एक संवेदनशील इंसान भी हैं। नगर निगम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्त होने से पूर्व डा. कुणाल जैन जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में अपनी सेवा दे चुके हैं। उस दौरान उन्होंने अपने व्यवहार से वहां आने वाले मरीजों के दिलों पर अच्छी छाप छोड़ी थी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप में डा. कुणाल जैन एक अच्छा इंसान होने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं। उनके पास जब कोई जरूरतमंद या किसी मरीज का फोन आता है तो वह बड़ी सहजता के साथ उसका फोन सुनते हैं और उसकी मदद भी करते हैं। यदि कोई मरीज उनके पास तक पहुंच जाता है तो उसका उपचार करने से भी पीछे नहीं हटते।
डा. कुणाल जैन का मानना है कि कोरोना की इस आपदा में हर नागरिक को निजी कार्यों के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। साथ ही कोरोना की इस जंग को हम मिलजुलकर नियमों का पालन करते हुए मजबूती के साथ लड़ेंगे तो हम जल्द ही कोरोना को हरा देंगे। डा. कुणाल जैन की इस सेवा भावना की सर्वत्र सराहना की जा रही है।