shobhit University Gangoh
 

पंजाब नेशनल बैंक पुवांरका में करोड़ों की कथित धोखाधड़ी, खाताधारकों ने बैंक प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

पंजाब नेशनल बैंक पुवांरका में करोड़ों की कथित धोखाधड़ी, खाताधारकों ने बैंक प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
  • सहारनपुर में जिला प्रशासन से गुहार लगाने जाते पीड़ित।

सहारनपुर। थाना बेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंडला के ग्रामीणों ने पंजाब नेशनल बैंक पुवांरका शाखा में करोड़ों रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत कर कई खाताधारकों के खातों से धनराशि निकाल ली। पीड़ित ग्रामीणों के अनुसार जब वे अपने खातों से पैसे निकालने बैंक पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि खाते में राशि शून्य है।

आरोप है कि बैंक मैनेजर द्वारा इस संबंध में पूछताछ करने पर उन्हें धमकाया गया और बैंक से बाहर निकाल दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक द्वारा एक निजी व्यक्ति पंकज पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम मंडला, को खाता खोलने व लेन-देन के कार्य में लगाया गया था। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने कई ग्रामीणों से लाखों-करोड़ों रुपये लेकर बैंक में जमा नहीं किए और खाताधारकों की पासबुक में पेन से फर्जी इंट्री कर दी। इतना ही नहीं, बैंक की मोहर लगी फर्जी रसीदें भी ग्रामीणों को दी गईं। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि दो चेक, जो एक खाते से दूसरे खाते में जमा किए जाने थे, उन्हें भी बैंक मैनेजर की कथित मदद से नगद निकाल लिया गया।

बताया गया कि आरोपी पंकज 10 दिसंबर 2025 को फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की शिकायत पिछले 20 दिनों से संबंधित अधिकारियों को दी जा रही है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि बैंक मैनेजर तरुण अग्रवाल, अन्य बैंक कर्मचारियों तथा आरोपी पंकज के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी कराई जाए और ग्रामीणों की मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply