दबंगों पर लगाया विवाहिता के जेवर छीनने का आरोप
सहारनपुर। थाना देवबंद क्षेत्रांतर्गत गांव चंदेना कोली के ग्रामीणों ने शादी के बाद ससुराल जा रही विवाहिता से दबंगों द्वारा जेवरात छीनने के मामले में एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा मंत्री मांगेराम के नेतृत्व में ग्राम चंदेना कोली के ग्रामीण एकत्र होकर पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी दिनेश कुमार पी को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि 29 नवम्बर की रात्रि चंदेना कोली निवासी नकलीराम की पुत्री शादी के बाद ससुराल जा रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया तथा उनके जेवरात छीन लिए तथा जाते हुए धमकी दी कि यदि किसी को बताया कि अच्छे परिणाम नहीं होंगे।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मांगेराम कश्यप का आरोप था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।