सभी वार्ड अध्यक्ष कोरोना पीडि़तों तक पहुंचाएं मेडिकल किट: भाटी

सभी वार्ड अध्यक्ष कोरोना पीडि़तों तक पहुंचाएं मेडिकल किट: भाटी
  • सहारनपुर में कोरोना मरीजों के लिए वार्ड अध्यक्षों को मेडिकल किट सौंपते कांग्रेस पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी गौरव भाटी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी द्वारा प्रदत्त चिकित्सा किटों को उन कोरोना मरीजों तक पहुंचाएं जिन्हें उनके घरों में आइसोलेट किया गया है ताकि वे शीघ्र ही स्वस्थ हो सकें। गौरव भाटी आज यहां महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ से प्राप्त सभी उपचार किटों को वितरण हेतु सभी 70 वार्डों के अध्यक्षों को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कोरेाना संक्रमण की पहली लहर में जहां प्रवासी मजदूरों ने पैदल चलते हुए सडक़ों पर अपनी जान दे दी थी। वहीं दूसरी लहर में दवाओं व आक्सीजन आदि की कमी व कालाबाजारी ने हजारों लोगों की जान ले ली है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि सभी वार्ड अध्यक्ष मेडिकल किटों को तन-मन से मरीजों तक पहुंचाएं जो कोरोना से ग्रस्त हुए हैं। पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू, चपाती बैंक के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, पीसीसी धर्मपाल जोशी, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अर्चित ने कहा कि कांग्रेसजनों को मिलजुलकर इन दवाओं का सही ढंग से करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार सेवा सत्याग्रह के तहत कोरोना होम आइसोलेशन के मरीजों को उपचार किटों का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी 70 वार्डों के अध्यक्ष पूरी टीम के साथ कोरोना ग्रस्त मरीजों को ये दवाइयां वितरित करेंगे। बैठक में विशाल जैवाल, विक्रम चंदेल, इकराम खान, नीरज कपिल, अमरदीप जैन, गुलशेर अलवी, चेतनलाल, राजीव सोनकर, जसवीर सिंह, डा. राजा फरीद, सतीश शर्मा, अमन चौधरी, फिरोज खान, सुमन शर्मा, यूनुस सिद्दीकी, मो. कासिफ, राहिल सैफी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार