सभी कर्मी कोविड-19 सक्रमण से बचते हुए सकुशल पंचायत चुनाव सम्पन्न कराएं – जिला मजिस्ट्रेट

- 14 और 15 अप्रैल को निर्बाध विद्युत व्यवस्था की जाए – अखिलेश सिंह
सहारनपुर [24CN] । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगर निकाय) श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि अधिकारी सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान कार्मिक कोविड-19 की गाईडलाईन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करेगा। उन्होने कहा कि सभी को संक्रमण से बचते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में कहीं पर भी रिपोल की स्थिति न आने पाए। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि 14 और 15 अपै्रल को सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की समुचित तैनाती की जायेंगी। कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में बिना कारण न रूकने पायें।
श्री अखिलेश सिंह ने आज नकुड़ क्षेत्र में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि महिला मतदान कार्मिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आने पाएं। उन्होने कहा कि कोई भी मतदान कार्मिक किसी भी दशा में मास्क और गलब्स नहीं उतारेगा तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करता रहेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जायेगी। कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मामीटर, पल्स आॅक्सीमीटर, सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध रहेंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को एक मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान कार्मिक को आइवरमेक्टिन की एन्टीवायरल गोली दी जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी रिटर्निंग आॅफिसर पीठासीन अधिकारियों से लगाता सम्पर्क में रहेंगे। उन्होने कहा कि जनपद के 1236 मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजेशन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, प्रकाश, शौचालय तथा साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई गयी तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिकों की वजह से कंही पर भी कोई भी समस्या न आने पाए। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु नागपाल सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त रिटर्निंग आॅफिसर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।