पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटें सभी कार्यकर्ता: अखिलेश

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटें सभी कार्यकर्ता: अखिलेश
  • सहारनपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करता सपा का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर [24CN] । समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सपा जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर जनपद में संगठन के बारे में जानकारी दी।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए ताकि सपा का परचम लहराया जा सके। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली कार्यालय पर मुलाकात के दौरान सपा जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन से संगठन के बारे में जानकारी ली तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला पंचायत की सभी सीटों पर पार्टी के निष्ठावान व मजबूत प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारा जाए ताकि अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जिताकर जिला पंचायत में सपा का चेयरमैन बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की सफलता ही आगामी विस चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद की सभी सातों विस सीटों पर बूथ स्तर की सभी कमेटियां गठित कर ली गयी हैं तथा जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के पैनल बनाये जा रहे हैं ताकि जिताउ प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारा जा सके। इस दौरान वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र चौधरी, डा. संजय, सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौ. प्रवीन बांदूखेडी, विदेश चौधरी, लक्ष्य चौधरी सोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार