एसएसपी समेत सभी अधिकारियों ने सुनीं फयादियों की समस्याएं
![एसएसपी समेत सभी अधिकारियों ने सुनीं फयादियों की समस्याएं](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/08/9spur1.jpg)
- सहारनपुर में फरियादियों की समस्या सुनते पुलिस अधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित कर्मचारियों को शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि नवागत एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालते ही जनपद में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर नियमित रूप से फरियादियों की सुनवाई कर उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में आज एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने जहां स्वयं अपने कार्यालय में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराया।
वहीं जनपद में तैनात पुलिस अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर नियमित जनसुनवाई करते हुए फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराया तथा जिन समस्याओं का समाधान नहीं कराया जा सकता। सम्बंधित कर्मचारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।